कोडरमा, अप्रैल 9 -- झुमरीतिलैया,निज प्रतिनिधि। जैन संत मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी के सानिध्य में भगवान महावीर का तीन दिवसीय जन्म कल्याणक महोत्सव मंगलवार से धूमधाम के साथ शुरू हो गया। श्री दिगंबर जैन समाज झुमरी तिलैया द्वारा मंगलवार को प्रातः बड़े मंदिर जी में जन्म कल्याणक महोत्सव का ध्वजारोहण चैन्नई से आयी कोडरमा की बेटी डॉ. सरिता जैन ,डॉ. आस्था जैन परिवार ने किया। इस अवसर पर समाज के सह मंत्री राज जैन छाबड़ा,कोषाध्यक्ष सुरेन्द जैन काला, ललित जैन सेठी,कमल जैन सेठी,हनुमान जैन पाटनी ने उनका मुकुट माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुनि श्री ने कहा कि तीर्थंकर भगवान का जन्म कल्याणक कार्यक्रम का ध्वजारोहण बहुत ही पूण्य शाली ब्यक्ति ही कर सकता है और चैन्नई से आई डॉ. सरिता ,डॉ. आस्था जैन का पुण्य था जो अपने जन्म स्थल पर ध्वजारोहण का सौभाग्य मि...