अररिया, जून 10 -- विवाह में सम्मिलित हुए महासभा एवं अभातेयुप के पदाधिकारी बाह्य आडंबरों से दूर सानंद संपन्न हुई जैन संस्कार विधि के द्वारा शादी जैन संस्कार विधि से जैनत्व का जीवन में जागरण फारबिसगंज, एक संवाददाता। जैन संस्कार विधि के अंतर्गत फारबिसगंज निवासी श्रेयांश जैन और मुंबई निवासी प्रेक्षा जैन के पाणिग्रहण सस्कार स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा तेरापंथ भवन में सानंद संपन्न हुआ। वर-वधु पक्ष की तरफ से घोषल छाजेड़ एवं बैद परिवार के साथ, तेरापंथ महासभा,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारीगण भी इस पाणिग्रह संस्कार के साक्षी बने। तेरापंथ धर्मसंघ प्रगतिशील धर्म संघ है, जहां तरह-तरह के आयाम के द्वारा जैनत्व के संस्कारों को पुष्ट कर सकते हैं, उसे अपना कर व्यक्ति अपने जीवन शैली को एक नया रूप दे सकता हैं। तेरापंथ धर्मसंघ के नौवें आच...