मुजफ्फर नगर, जून 20 -- चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं उप्र जैन विद्या शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जैन संस्कार एवं नैतिक शिविर का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 200 बालक-बालिकाओं व 300 प्रौढ़ शिविरार्थी को सम्मानित किया गया। गुरुवार की देर सांय आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों की बालबोध कक्षा में कविश जैन ने प्रथम स्थान,अतिशय जैन ने द्वितीय और मिष्टि जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम ढाल में आरोही जैन ने प्रथम स्थान, स्वस्ति जैन ने द्वितीय और सुहानी जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।छठी ढाल की परीक्षा में सरिता जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें 50 ग्राम चांदी देकर सम्मानित किया गया। अनुराग जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें 30 ग्राम चांदी देकर सम्मान...