बागपत, नवम्बर 16 -- जैन संत सौम्य सागर महाराज ने रविवार को ससंघ शांतिनाथ दिगंबर बड़ा मंदिर के लिए मंगल प्रवेश किया। कस्बे के जैन समाज ने फूलों की वर्षा, तोरण द्वार और बैंड-बाजों के साथ उनका स्वागत किया। रविवार सुबह जैन धर्मावलंबी सौम्य सागर महाराज और निश्चल सागर महाराज के संघ को लेने वीवटेक्स फर्म पहुंचे, जहां से जुलूस के रूप में विहार प्रारंभ हुआ। जुलूस में नपीरी लिए श्रद्धालु, पीली साड़ियों में महिलाएं, पीली टी-शर्ट पहने युवा, बैंड-बाजे और बड़ी संख्या में पुरुष-महिलाएं जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस एडीके अस्पताल, तांगा स्टेंड, स्टेट बैंक, पुलिस चौकी, मेन बाजार से होता हुआ छोटे बाजार स्थित शांतिनाथ दिगंबर बड़ा जैन मंदिर पहुंचा। मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए थे। जगह-जगह पाद प्रक्षालन, पुष्प वर्षा और आरती कर संतों का सम्मान ...