शामली, नवम्बर 10 -- रविवार को जैन संत विमर्श सागर महाराज का शहर में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान जैन समाज के श्रद्धालुआंे द्वारा बैंड बाजों, ढोल नगाडों के साथ जैन संत का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद जैन संत तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला में पहुंचे तथा श्रद्धालुआंे को आशीवर्चन किए। रविवार की सुबह जैन संत विमर्श सागर महाराज का शामली में मंगल प्रवेश होने से जैन श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड गयी। बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों व ढोल नगाडों के साथ जैन संत का भव्य स्वागत किया। श्री दिगम्बर जैन साधु सेवा समिति व सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने संत का स्वागत किया। इसके बाद जैन संत तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला पहुंचे तथा श्रद्धालुआंे को आशीवर्चन किए। 13 नवम्बर को जैन धर्मशाला में जैन संत के सानिध्य में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आय...