हजारीबाग, फरवरी 6 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि जैन संत विद्यासागर के प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने आचार्य की तस्वीर के समक्ष नमन कर उनके महान जीवन और शिक्षाओं को याद किया। उन्होंने कहा कि आचार्य का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, और उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर ही हम सच्चे अर्थों में उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। जैन समाज सहित अन्य समुदायों के लोगों ने भी इस पावन अवसर पर उन्हें याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। विद्यासागर अपने जीवन में अहिंसा, सत्य, त्याग, और तपस्या के मार्ग पर चले और संपूर्ण समाज को भी इसी दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनका मानना था कि आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के बिना ...