बागपत, जून 11 -- बिनौली गांव में मंगलवार को पांच जैन संतो का मंगल प्रवेश हुआ। जैन समाज के लोगों ने उनका आरती उतारकर स्वागत किया। हस्तिनापुर से पद विहार करके मुनि प्रशमानंद महाराज, श्रद्धानंद महाराज, शिवानंद महाराज, पवित्रानंद महाराज और एलक विज्ञान सागर महाराज बिनौली पहुचें। इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन पुराना मंदिर में आयोजित धर्मसभा में मुनि प्रशमानंद महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान की भक्ति से मोक्ष प्राप्त होता हैं और जीवन सार्थक बनता है। उन्होंने कहा भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा और भक्ति से जीवन में सफलता मिलती हैं। भक्ति करने से मन शांत होता है, जीवन में सकारात्मकता आती हैं, और कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति मिलती हैं। धर्मसभा में राकेश जैन, मदन जैन, संयम जैन, नीरज जैन, उत्सव जैन, आशीष जैन, अंकुर जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हि...