बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- पावापुरी में मंदिर के दान पेटी से रुपये निकालने का कर रहे थे प्रयास पावापुरी, निज संवाददाता। जैन श्वेतांबर मंदिर के भैरोजी मंदिर परिसर में शुक्रवार को चोरी का प्रयास नाकाम कर दिया गया। मंदिर के गुप्त भंडार (दान पेटी) से पैसे निकालने की कोशिश करते दो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। उनका एक साथी भागने में सफल हो गया। पकड़े गये चोरों की पहचान राजगीर बाजार निवासी अभिषेक कुमार व प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है। गौरव कुमार फरार हो गया। वह बाइक स्टार्ट कर मंदिर के बाहर खड़ा था। प्रबंधक गीतम मिश्रा ने बताया कि वह अपने कार्यालय कक्ष में बैठे थे। तभी गार्ड आलोक प्रताप ने देखा कि दो युवक भैरोजी मंदिर में रखी दान पेटी से पैसे निकाल रहे हैं। गार्ड ने तत्काल शोर मचाकर अन्य कर्मचारियों को बुलाया। आवाज सुनते ही दोनों युवक भाग...