शामली, अक्टूबर 13 -- शहर के जैन धर्मशाला में रविवार को मुनि श्री 108 विव्रत सागर मुनिराज एवं मुनि श्री 108 विश्वार्थ सागर मुनिराज के सानिध्य में पारसनाथ जैन ट्रस्ट द्वारा जैन शिक्षकों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 37 अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालुगण और नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल एवं अनुशासित रूप में संपन्न होने पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान यह महत्वपूर्ण घोषणा भी की गई कि भावलिंगी संत श्रमणाचार्य श्री 108 विमर्श सागर महामुनिराज ससंघ का शामली में 9 नवंबर को भव्य मंगल प्रवेश होगा। मुनि श्री विव्रत सागर ने कहा कि बच्चों को धार्मिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, बच्चा पहली शिक्षा माता-पिता से, लौकिक शिक...