सहारनपुर, अक्टूबर 15 -- जैन बाग स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा का आयोजन धार्मिक परंपराओं और विधियों के अनुरूप आचार्य विमर्श सागर महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में अत्यंत धूमधाम, श्रद्धा, हर्षोउल्लास और उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यात्रा में धर्म की महत्ता और जैन संतों के जीवन को प्रदर्शित करती कई झांकियां शामिल थीं। जिनमें प्रभु श्री का समवसरण, भगवान बाहुबली का तप, आचार्य मानतुंग द्वारा 48 दरवाजों के ताले खुलने की झांकी, और 'जियो और जीने दो का संदेश देती झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। गजरथ महोत्सव यात्रा जैन बाग स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर महावीर कॉलोनी, अरबी मदरसा, भगत सिंह चौक, बरतला, यादगार, मोरगंज बाजार, चौक फव्वारा, नया बाजार, सर्राफा बाजार, हवाईहट्टा, रानी बाजार, रायवाला होते हुए पुनः ज...