कोडरमा, सितम्बर 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री दिगंबर जैन समाज झुमरितिलैया के द्वारा कोडरमा रेलवे स्टेशन पर 25 सितंबर के रात दुरंतो एक्सप्रेस में जा रहे अष्टापद,बद्रीनाथ (उत्तराखंड) महावंदना का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि कोलकाता पश्चिम बंगाल की संस्था स्नेह प्रयास (बंगवासी) के द्वारा आयोजित पहली बार कोलकाता जैन समाज के 400 से भी अधिक यात्रियों के साथ अष्टापद महावंदना का शुभारंभ बड़े ही भक्तिभाव और हर्षोउल्लास के साथ किया गया। यह तीर्थयात्रा आज 25 सितंबर से शुरू होगी व आठ अक्टूबर को समाप्त होगी। साथ ही कोडरमा से समाज के कोषाध्यक्ष सुरेन्द जैन काला, शशि जैन सेठी,बिनोद जैन गंगवाल,अमित जैन गंगवाल,अमित जैन सेठी विशेष रूप से इस यात्रा में शामिल हुए। इस यात्री संघ के विशेष सौरभ जैन काला, सुमित जैन सेठी, मनोज जैन पांड्या,आदि यात्रा में...