कोडरमा, फरवरी 15 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया के जन्मे अखिलेश भैया 14 वर्षों बाद जैन मुनि 108 प्रांजल सागर जी महाराज बनकर अपने दीक्षा गुरु आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी महामुनिराज के साथ संघ सहित झुमरी तिलैया में आज मंगल आगमन प्रातः 7.30 बजे हुआ। भक्तजनों में कोडरमा गौरव जो 14 वर्षो के बाद जन्म नगरी में आने की खुशी से काफी हर्ष देखा गया। जैन समाज के सैकड़ों पुरुष, बच्चे, महिलायें के साथ युवा श्वेत और केसरिया पारंपरिक परिधान में गुरुदेव की अगवानी के लिए पहुंचे। इस मंगल प्रवेश में इस बार कुछ ऐतिहासिक क्षण दिखा। जैन समाज के अलावा अन्य लोगों में भी कोडरमा के मुनि को देखने की उत्सुकता दिख रही थी। इस मंगल प्रवेश में सभी साथ चल रहे थे और अपने अपने चौक चौराहे पर मोदी समाज,बंगाली समाज,माहुरी समाज,पंजाबी समाज ,अग्रवाल समाज ने गुरु...