मुजफ्फर नगर, मई 3 -- नई मंडी चौडी गाली स्थित जैन मंदिर में 108 उपाध्याय गुप्तिसागर मुनिराज का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। रास्ते मे लगभग 50 जगह गुरूवर की पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती की गयी। जैन मिलन, सुरेन्द्रनगर, मुनीम कालोनी, चौड़ी गली, मुजफ्फरनगर शहर, वहलना मंदिर की पूरी कमेटी व जैन समाज के लोग चोड़ी गली मंदिर पर खड़ी थी। उपाध्याय श्री ने फिर भगवान की शांतिधारा करवाई, शांतिधारा के बाद 108 उपाध्याय गुप्तिसागर ने मंगल प्रवचन दिये। प्रवचन से पूर्व डाक्टर जय कुमार जैन ने मंगलाचरण किया। उपाध्याय श्री प्रवचन के,चौड़ी जैन समाज, सुरेन्द्रनगर जैन समाज, मुनीम कालोनी जैन समाज ने गुरुवर से चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पित किया। इस अवसर पर अशोक जैन सर्राफ, अमित जैन एडवोकेट, नवीन जैन,अभय जैन, रिषभजैन, अशोक कुमार जैन पी.एन.बी वाले, प्रमोद जैन कैमिकल वाले, स्वदेश ज...