देहरादून, मई 31 -- पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्य पुष्पदंत सागर मुनिराज के शिष्य आचार्य सौरभ सागर महाराज का 31 वां पुष्प वर्षायोग देहरादून में होगा। शनिवार को सौरभांचल डिग्री कालेज सरधना मेरठ में हुए एक आयोजन के दौरान देहरादून से गए जैन समाज के भक्तगणों के मंगल वर्षा योग का अनुरोध करते हुए श्रीफल भेंट किया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। गुरु आचार्य सौरभ सागर महाराज ने षठखंडागम ग्रंथ के उत्पत्ति दिवस पर भक्तगणों को अपनी ज्ञानवाणी से मंगल आशीर्वाद प्रदान किया और मंगल प्रवचनों के पश्चात मंगल वर्षा योग के लिए दून जैन समाज को स्वीकृति प्रदान की। वर्षायोग की स्वीकृति मिलते ही जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। जैन मुनि का दून के लिए प्रस्थान एक जून प्रात: बेला में होगा। महाराज श्री की स्वीकृति के बाद सौरभ सागर सेवा समिति द्वारा जैन धर्म...