बागपत, सितम्बर 14 -- बड़ौत। नगर के कौशल भवन सभागार में धर्म सभा आयोजित की गई। जिसमें मुनि नयन सागर ने प्रवचन कर धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस दौरान बड़ी संख्या में धर्म सभा में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। जैन मुनि ने कहा कि मनुष्य गति का जो जीव है उसको सर्वाधिक बुद्धिमान माना गया है। वह अपने हित और अहित के निर्णय ले सकता है। मनुष्य के पास सर्वश्रेष्ठ विवेक है, मनुष्य अपने दुख से उचित निर्णय लेकर बच सकता है। धर्म सभा में प्रवीण जैन, मनोज जैन, मनोज जैन, संभव जैन, पवन जैन, राजेश जैन, राकेश जैन, अनुराग मोहन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...