बागपत, अक्टूबर 10 -- अतिथि भवन स्थित कौशल भवन सभागार में प्रवचन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जैन मुनि नयन सागर महाराज द्वारा प्रवचन किया गया। उन्होंने कहा कि एक जीव को दूसरे जीव के साथ उपकार का भाव रहता है। बच्चों को जन्म देकर बच्चों पर माता-पिता ने उपकार किया, लेकिन बच्चे ने भी माता-पिता बनाया है, उसका भी उन पर उपकार है। संसार में एक भी जीव ऐसा नहीं है, जो एक दूसरे पर उपकार नहीं करता है। एक बीज बोकर उसको पेड़ बनाते हैं और वह पेड़ हमको फल, लकड़ी, ऑक्सीजन देकर हम पर उपकार करता है। दीपावली पर अहिंसा का बढ़ चढ़कर प्रचार करो। जो अहिंसा को स्वीकार करता है,वह हिंसा से दूर रहता है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...