रामगढ़, अगस्त 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। जैन मुनि 108 प्रमाण सागर महाराज के प्रवचनों के संकलन की 16 पुस्तकों के दो सेट ललित कुमार जैन ने बुधवार को शांतिधारा बुक ट्रस्ट को उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। ललित कुमार जैन ने बताया कि ये सारी पुस्तकें महाराज श्री की लोकप्रिय प्रवचन श्रंखला चार बातें पर आधारित हैं। ये प्रवचन सभी लोगों के लिए लाभदायक है, क्योंकि इसमें नैतिक मूल्यों, सकारात्मक विचारों, पारिवारिक और सामाजिक कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की गई है। सभी को इन पुस्तकों का लाभ मिले, इसीलिए ये पुस्तकें शांतिधारा बुक ट्रस्ट को उपलब्ध कराईं गई हैं। शांतिधारा बुक ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल ने ललित कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके योगदान से पाठकों को सही दिशा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...