बागपत, जुलाई 3 -- धर्म नगरी बड़ौत में आज गुरुवार को आचार्य नयन सागर महाराज का मंगल प्रवेश होने जा रहा है। जिसको लेकर समस्त जैन समाज में जहां खुशी की लहर है तो वही नगर को सुंदर ढंग से सजाया गया है। जैन संत द्वारा अतिथि भवन में बने कौशल सभागार में प्रवचन सभा आयोजित की जाएगी। जैन समाज के लोगों के लिए एक अत्यंत पावन और उत्साहपूर्ण दिन है, क्योंकि परम पूज्य जैन संत नयन सागर महाराज का नगर में मंगल प्रवेश होने जा रहा है। उनके आगमन को लेकर पूरे नगर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है, जिससे हर ओर भक्तिमय और उत्सव का माहौल है। नगर के अतिथि भवन परिसर में नवनिर्मित कौशल सभागार भवन का आज जैन संत के कर-कमलों द्वारा शुभारंभ होगा। यह सभागार न केवल नगर की शान बढ़ाएगा, बल्कि इसी पवित्र स्थान पर जैन संत नयन सागर महाराज प्रतिदिन अपने मंगल प्रवचनों से श्रद्धाल...