शामली, जून 25 -- जलालाबाद के प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में आचार्य श्री 108 नयन सागर जी महाराज का सहारनपुर जनपद के नानौता स्थित गुरू तीर्थ निर्मलायतन से मंगल विहार करते हुए दिल्ली सहारनपुर हाईवे मार्ग से मंगल प्रवेश बैण्ड बाजो की धार्मिक धुनो के बीच हुआ इस दौरान उनके स्वागत के लिए बडी संख्या मे श्रावक श्राविकाये जयकारे लगाते हुए जलालाबाद की सीमा पर मौजूद थे जो मन्दिर परिसर मे पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ आचार्य श्री के साथ पहुचे । मन्दिर परिसर मे पहुचने के बाद मुनि श्री की चरण वन्दना की गई जिसके बाद मुनि श्री द्वारा भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किये ।नयन सागर महाराज के सानिध्य में ही आज की शांतिधारा व अभिषेक पाठ किया गया। उसके बाद आचार्य जी ने मंगल प्रवचन दिये जिसमें बडौत , नानौता, सहारनपुर, शामली , दिल्ली...