आगरा, सितम्बर 15 -- जैन मुनि सौम्य सागर महाराज एवं मुनि निश्चल सागर महाराज ने पक्षी घर पहुंचकर पक्षियों को णमोकार मंत्र सुनाया। मुनिश्री ने वहां निवास कर रहे पक्षियों और उपचाराधीन घायल पक्षियों को करुणा से परिपूर्ण णमोकार मंत्र सुनाया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा ही सच्चा धर्म है। जिस स्थान पर निःस्वार्थ भाव से जीवों की रक्षा होती है, वहां देवत्व का वास होता है। मुनि श्री ने पक्षी घर एवं घायल पक्षी चिकित्सालय में हो रही सेवा कार्यों की सराहना की। यहां लगभग 3000 पक्षियों का निवास है, जिनके लिए उत्तम भोजन और स्वच्छ जल की समुचित व्यवस्था की जाती है। घायल पक्षियों के उपचार के लिए चिकित्सालय में दिन-रात सेवाभाव से प्रयास किए जा रहे हैं। मंच अध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन ने शहर वासियों से अ...