मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- शामली से चलकर शुक्रवार प्रात: नगर पहुंचे जैन मुनि श्रमणाचार्य श्री 108 विमर्शसागर जी महामुनिराज ससंघ 37 पिच्छी का जैन समाज के लोगों ने जोरदार भव्य स्वागत किया। श्री दिगम्बर जेन साधु सेवा समिति नई मंडी द्वारा शामली रोड से बैंडबाजों के साथ 37 जैन मुनियों का मंगल प्रवेश कराया गया। इन जैन मुनियों में जैन साधवी व बुजुर्ग जैन मुनि व्हील चेयर पर नगर पहुंचे। शुक्रवार की सुबह सभी जैन मुनियों व साध्वियों को सैकड़ों जैन समाज के लोगों ने बैंड बाजों के साथ जोरदार स्वागत करते हुए नगर के शामली रोड, प्रेमपुरी, जैन नगर, घास मंडी, भगत सिंह रोड, शिव चौक, एसडी मार्किट रोड, टाउन हाल रोड, मालवीय चौक, भोपा पुल होते हुए नई मंडी स्थित कल्पतीर्थ मण्डपम मेहता क्लब नई मंडी पहुंचे। सभी जैन मुनियों का नगर में अनेक स्थानों पर लोगों ने आशीर्वाद ...