गया, फरवरी 24 -- जैन मुनि आचार्य परम पूज्य वाक्केशरी श्रमणाचार्य श्री108 विनिश्चय सागर जी महामनिराज सोमवार को अपने संघ के साथ गया की पावन धरती पर पधारे। मुनि 108 प्रांजल सागर जी महाराज, श्रमण मुनि श्री प्रवीर सागर जी महाराज, श्रमण मुनि श्री प्रत्यक्ष सागर जी महाराज व परम पूज्य श्रमणी आर्यिका रत्न 105 विनत श्री माताजी पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र (सम्मेद शिखर) से गया पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। नगर मे मंगल प्रवेश कर जैन समाज के लोगों ने सिक्स लेन पुल के समीप सभी जैन संतो का ढोल- नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया। जैन संतों का दल रिवरसाइड से टावर चौक, केपी रोड, ला रोड, बजाजा रोड से होकर रमना स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा। पहुंचने से पहले रास्ते में कई जगहों पर रुक कर जैनियों ने गुरुदेव की आरती उतारी और पाद प्रक्षालन किया। मंदिर पहुंचने पर पारंपरिक ...