बागपत, अगस्त 11 -- जैन मिलन खेकड़ा के तत्वावधान में तीर्थ रक्षा एवं साधु-साध्वी रक्षा अभियान की शुरुआत शांतिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में आर्यिका अंतस्मति माताजी के सानिध्य में हुई। कार्यक्रम में जैन मिलन की पांचों शाखाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र पाठ और सामूहिक आरती से हुआ। दीप प्रज्वलन श्री योगेंद्र जैन ने किया। गणिनी अंतस्मति माताजी ने प्रवचन में कहा कि तीर्थ और संतों की रक्षा करना प्रत्येक जैन समाज के सदस्य का कर्तव्य है। जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश कुमार जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनेश्वर दयाल जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार जैन बोधी, स्थानीय अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री महेश जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, युवा जैन मिलन के मंत्री आयुष जैन, अरिहंत जैन मिलन के नरेश जैन, जैन ज्योति मिलन की उपाध्यक्ष मंजू जैन और महिला जैन म...