गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- गाजियाबाद। जैन महिला समिति ने कविनगर स्थित ऋषभांचल ध्यान योग केंद्र में शुक्रवार को हरियाली तीज महोत्सव मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुनीता दयाल उपस्थित रहीं। इस दौरान महिलाओं ने हरियाली तीज के लोकगीत गाए और नृत्य किया। कार्यक्रम में विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया, जिनमें महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। समिति ने शहर के विभिन्न स्थानों से आई महिलाओं को चूड़ी, मेहंदी और बिंदी उपहार के रूप में वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरा जैन ने की इस मौके पर कौशल, प्रज्ञा जैन, सुमन रानी मौजूद रही। वहीं राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटियों में भी तीज को लेकर तैयारियां की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...