नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी थाना पुलिस ने ज्योति नगर स्थित जैन मंदिर से शिखर कलश चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय मुन्ना उर्फ सलीम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक बटन वाला चाकू बरामद किया है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं और उनकी निशानदेही पर चोरी गया कलश भी बरामद किया जा चुका है। अब पुलिस मुन्ना से उसके नेटवर्क में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि ज्योति नगर के जैन मंदिर समिति के प्रधान नीरज जैन ने शिकायत दी थी कि मंदिर के शिखर पर लगा सोने की परत चढ़ा कलश चोरी हो गया है। यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोप...