रांची, सितम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी में शनिवार को जैन समाज की ओर से अनंत चतुर्दशी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा अपर बाजार जैन मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में भक्तिभाव से भक्तों ने भजनों की गंगा बहाई और श्रीजी की आरती उतारी। वहीं, जैन धर्म के पर्वराज पर्यूषण का 10वां दिन उत्तम ब्रह्मचर्य के रूप में मनाया गया। उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की आराधना की गई। 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक निर्वाण लाड़ू अर्पित कर मनाया गया। धर्मचन्द पारसमल, अशोक कुमार, नवनीत कुमार, शरद कुमार, नवीन कुमार, अंकित कुमार, पाटोदी परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...