बागपत, मई 12 -- बिनौली।श्री दिगंबर जैन पुराना मंदिर बिनौली में रविवार को जैन आर्यिका विकक्षा माता, ज्ञाता माता, ज्ञप्तज्ञ माता के पावन सांनिध्य शांतिनाथ विधान हुआ। जिसमें जैन श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव के साथ पूजा अर्चना कर विश्व शांति की कामना की। पंडित पारस शास्त्री मवाना के निर्देशन में जैन समाज के लोगों अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम भगवान नेमिनाथ की पूजा की। इस अवसर पर पंडित ने कहा शांतिनाथ विधान, जैन धर्म की एक महत्वपूर्ण धार्मिक क्रिया हैं। यह विधान सुख, शांति और समृद्धि के लिए किया जाता हैं। शांतिनाथ विधान करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं, जिससे क्लेश दूर होते हैं और सुख-शांति स्थापित होती हैं। विधान में अनुज जैन, अंकुर जैन, उषा जैन, रुचि जैन, छवि जैन, वंश जैन, भव्य जैन, सत्यप्रकाश गोयल, राकेश जैन, जिवेंद्र जैन, आशीष...