गोरखपुर, सितम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर आर्य नगर दक्षिणी में जैन धर्मावलंबियों ने शुक्रवार को दसलक्षण धर्म के नौवें दिन उत्तम आकिंचन्य धर्म की पूजा हुई। जैन समाज के पुष्प दंत जैन ने कहा कि शनिवार को दसलक्षण धर्म के अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य व्रत की पूजा होगी व भगवान वासपूज्य नाथ का 108 रजत कलशों से पंचामृत अभिषेक व पूजन होगा। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र जैन, रोहित जैन, प्रखर जैन, गौरव जैन, प्रशांत जैन, हर्ष जैन, कमलेश जैन, बंटी जैन, सुमित जैन, अमित जैन, शलभ जैन, सिम्मी जैन, रिंकी जैन, शिखा जैन, इंदु जैन, मोना जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...