मुजफ्फर नगर, मई 5 -- मुनीम कालोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य 108 भारत भूषण के सानिध्य में आचार्य द्वारा सर्वप्रथम जल शुद्धि, अभिषेक और शांति धारा करने वाले सभी इन्द्रों की शुद्धि कराई गई। सोमवार को श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सर्वप्रथम अभिषेक एवं शान्तिधारा अरिहंत परिवार के अजय जैन, दीपक द्वारा किया गया। इसके बाद विधान के पुण्यार्जक अशोक कुमार जैन ने अभिषेक एवं शान्तिधारा की। इसके पश्चात समाज के अन्य लोगो ने अभिषेक कर प्रतिमा का परिमार्जन किया गया। आचार्य द्वारा भक्तामर का विधान व सम्बोधन हुआ। शाम को अशोक जैन के घर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, प्रमोद जैन, नवनीत जैन,दीपक जैन,स्वदेश जैन, अखिलेश जैन, अजय जैन, सुबोध जैन,साधना जैन,रुपाली जैन, प्रणिता जैन, पूरन सागर, विभोर जैन, जितेन्द्र टोनी,...