फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 2 -- कंपिल, संवाददाता जैन मंदिर परिसर में जंगली जीव वन बिलाव घुस गया। जब उसे पालतू कुत्ते ने दौड़ाया तो कमरे में जा छिपा। मंदिर कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद पकड़ लिया। वन विभाग टीम ने सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। नगर के जैन श्वेतांबर मंदिर परिसर में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जंगली जीव वन बिलाव अचानक घूमते हुए दिखाई दिया। परिसर में मौजूद पालतू कुत्ते ने उसे दौड़ा दिया। इससे घबराकर वन बिलाव एक कमरे में जा छिपा। सूचना मिलने पर मंदिर के कर्मचारी बंटी शर्मा, मुकुल, कमल और विनोद ने कड़ी मशक्कत के बाद जंगली जीव को पकड़ लिया। कर्मचारियों ने उसे बोरी में बंद कर मंदिर ट्रस्ट के मंत्री पुखराज डागा को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग टीम को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के दारोगा ...