मेरठ, मई 31 -- सरस्वती लोक स्थित जैन मंदिर के ध्वस्तीकरण के आदेश के विरोध में शुक्रवार को जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, जैन समाज अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज के साथ एमडीए वीसी संजय मीणा से मिलने एमडीए आफिस पहुंचा। मेडा अधिकारियों से नोंकझोंक भी हुई। भाजपा नेता महानगर अध्यक्ष को रोके जाने को लेकर नाराज दिखे। एमडीए ने सरस्वती लोक स्थित जैन मंदिर के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है। जैन समाज के सदस्यों ने इस पर विरोध दर्ज कराया। एमडीए वीसी ने पत्रावली तलब करते हुए उचित कार्रवाई की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...