सहारनपुर, अप्रैल 22 -- सहारनपुर। मुंबई, विले पार्ले पूर्व में स्थित प्राचीन जैन मंदिर तोड़ जाने के विरोध में जैन समाज के लोग सिटी मजिस्ट्रेट से मिले। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई करने व मंदिर के पुनर्निमाण की मांग की गई। सोमवार को जैन समाज के लोग अध्यक्ष राजेश जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया गया कि 16 अप्रैल को मंदिर के तोड़े जाने का समाचार पूरे देश में प्रसारित हुआ था। करीब 30 सालों से श्रद्धालु इस मंदिर में पूजा, अर्चना कर रहे थे। मंदिर तोड़े जाने से जैन समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मंदिर तोड़े जाने की घटना से समाज में आक्रोश की भावना पनप रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई...