बिजनौर, अप्रैल 23 -- महाराष्ट्र के विले पार्ले पूर्व में स्थित जैन मंदिर को तोड़ने से आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को संबोधित ज्ञापन नहटौर थानाध्यक्ष को सोपा। जिसमें उन्होंने मंदिर तोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बुधवार को जैन मिलन नहटौर शाखा के शाखा अध्यक्ष राजीव जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नीरज कुमार जैन, शाखा मंत्री सौरभ जैन के नेतृत्व में जैन समाज के महिला और पुरुष नहटौर थाना प्रांगण में पहुंचे। जहां पर उन्होंने 16 अप्रैल 2025 को मुंबई महाराष्ट्र के विले पार्ले स्थित दिगंबर जैन मंदिर को मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों द्वारा तोड़े जाने पर रोष जताया। महानगरपालिका के अधिकारी निजी स्वार्थ पूर्ति के लिये इस मंदिर को कानूनी प्रावधान का भंग करने वाला निर्माण बताने का प्रयास कर रहे हैं लेक...