मैनपुरी, नवम्बर 4 -- जैन मंदिर पर आने जाने वाली महिलाओं व युवतियों के साथ अराजक तत्वों द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही है। कुछ युवक छेड़छाड़ की भी कोशिश करते हैं। परेशान महिलाओं व युवतियों ने मंदिर जाना छोड़ दिया है। जिससे जैन समाज में रोष व्याप्त है। समाज के लोगों ने डीएम व एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को कस्बा भोगांव के जैन समाज के लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां दिए ज्ञापन में बताया कि जैन मार्केट स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम समाज की महिलाएं व युवतियां पूजा अर्चना के लिए आती हैं। लंबे समय से मंदिर के पास कुछ अराजक तत्व व मनचले युवक खड़े रहते हैं। यह युवक महिलाएं व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। समझाने पर यह लोग मारपीट पर अमादा हो जाते हैं। मोहल्ले के ही राज...