नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी में तकरीबन दो महीने पहले जैन समाज के धार्मिक आयोजन के दौरान एक करोड़ के कलश चोरी जैसी एक और वारदात सामने आई है। इस बार चोरों ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित जैन मंदिर को निशाना बनाया है। यहां मंदिर के शिखर पर स्थापित करीब 30 किलोग्राम के सोने की परत चढ़े कलश को चोरों ने पार कर दिया है। कलश की कीमत तकरीबन 40 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। शनिवार को घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस इसकी मदद से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि वारदात शुक्रवार की रात को अंजाम दी ...