लखनऊ, सितम्बर 2 -- दशलक्षण पर्व पर शहर के जैन मंदिरों में उल्लास, श्रद्धा और विधि विधान से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंदिरों में मंगलवार को स्वयंभू स्त्रोत पाठ के साथ बीजाक्षर मंत्र गूंजे। साथ ही मंदिरों में शांतिधारा, अभिषेक और आरती हुई। उत्तम संयम धर्म दिवस मनाया आशियाना दिगंबर जैन सेवा समिति की ओर से जैन धर्म के शाश्वत पर्व दशलक्षण के छठे दिन उत्तम संयम धर्म दिवस (सुगंध दशमी) का आयोजन धूमधाम से हुआ। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जैन के नेतृत्व में पं. उमेश जैन शास्त्री ने मंगलाचरण और पूजा अभिषेक कराया। धर्मसभा हुई, जिसमें संयम धर्म की महत्ता और जीवन में उसके अनुपालन पर बताया गया। श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्रीजी की शांतिधारा का ...