हाथरस, अगस्त 30 -- जैन मंदिरों में शांतिधारा के साथ की गई पूजा अर्चना दसलक्षण पर्व के तहत सभी जैन मंदिरों में हुआ कार्यक्रम का आयोजन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। दसलक्षण महापर्व के दूसरे दिन भी मथुरा सिद्ध क्षेत्र मथुरा चौरासी से आये पंडित सार्थक जैन शास्त्री के निर्देशन में जैन मंदिरों में अभिषेक, शाँति धारा पूजन विधान आरती ,प्रवचन और प्रतियोगिताये हुई। हलवाई खाना स्थित श्री पार्श्वनाथ पंचायती दिगम्बर जैन मंदिर,में रात्रि में एक मिनट प्रतियोगिता में बच्चों व महिलाओं ने संगीत के साथ धूम मचायी। नयागंज स्थिति नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भक्ताम्बर पाठ प्रतियोगिता में महिला पुरुषों ने भाग लिया। श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,में शाँति धारा की बोली श्री जैन नव युवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, पुलकित जैन द्वितीय बोली दिवियनशू जैन, आरती की बोली दृढ़मत...