लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, संवाददाता। जैन मंदिरों में शुक्रवार को वीर शासन जयंती का पर्व मनाया गया। इस शुभ दिन जैन मंदिरों में शांतिधारा हुई और भक्तों ने जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों का स्तुति 'स्तवन किया। डालीगंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में शुक्रवार को उपाध्याय श्री 108 आदीश सागर जी मुनिराज के सानिध्य में वीर शासन जयंती का पर्व मनाया गया। मुनि श्री ने अपने प्रवचन में कहा की आज ही के दिन भगवान महावीर स्वामी की प्रथम देशना हुई थी। वहीं आशियाना जैन मंदिर में भी शांतिधारा हुई और भक्तों ने तीर्थंकर प्रभु का स्तवन किया। पार्श्वकुमार जैन ने बताया कि 13 जुलाई को श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा के तहत उपाध्याय श्री आदीश सागर जी मुनिराज का 17वां चातुर्मास मंगल कलश का स्थापना समारोह मनाया जाएगा। चातुर्मास स्थापना के बाद जैन मुनिराज चार माह के...