लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र महासभा की ओर से रविवार को स्वर्गीय निर्मल कुमार सेठी की पुण्यतिथि को जैन धरोहर दिवस के रूप में मनाया गया। ऐशबाग स्थित श्री वेंकटेश्वर फ्लोर मिल्स के नवीन जैन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने जैन मंदिरों का जीर्णोद्धार व संरक्षण का कार्य करने वाले निर्मल कुमार सेठी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम संयोजक व उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अभय कुमार जैन ने कहा कि निर्मल जी ने जैन धर्म क्षेत्रों पर मंदिरों का जीर्णोद्धार और मूर्ति कला का संरक्षण कर समाज को नयी दिशा दी। निर्मल जी अपने पूरे जीवन काल में विश्वभर के विभिन्न देशों में जैन धर्म के अवशेषों पर शोध कर अभूतपूर्व योगदान दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चन्द्र जैन ने कहा कि जैन...