बागपत, अक्टूबर 9 -- नगर के दिगम्बर जैन बाल सदन स्कूल में करवाचौथ के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भाग लेते हुए छात्राओं ने आकर्षक डिजाइनों की मेहंदी लगाई। विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा छह में भावना ने प्रथम, दीपाली ने द्वितीय, चंचल और आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात में अतिफा, सलोनी, सुभाना प्रथम तीन स्थान पर रही।कक्षा आठ मे सोफिया ने प्रथम, अंशिका व नव्या जैन ने द्वितीय तथा कनक व माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...