बोकारो, नवम्बर 16 -- जैन पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शशांक अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सरोज जैन ने संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर किया। जिसके साथ ही पूरे परिसर में उत्साह की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में विविध प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें मुख्य रूप से रिले रेस, मेंढक रेस, बोरा रेस, चॉकलेट रेस, रिंग रेस, टग ऑफ वार आदि शामिल थीं। सभी कक्षाओं के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग किया। सभी बच्चों ने इससे पहले मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि शशांक अग्रवाल ने कहा स्पोर्ट्स डे के आयोजन से विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ टीमवर्क और अनुशासन जैसे गुणों का विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...