श्रावस्ती, नवम्बर 5 -- कटरा। संवाददाता वौद्धस्थली श्रावस्ती के दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य 108 सुलभ सागर का आगमन हुआ है। इस दौरान उनका स्वागत जैन धर्मावलंबियों ने कटरा बाईपास चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ किया गया। जुलूस के साथ महराज को मंदिर परिसर ले जाया गया। जहां उनके अनुयाईयों ने चरण पखारने का कार्य किया। इसके बाद मंदिर में श्री जी का अभिषेक व शांति धारा हुई। भगवान संभव नाथ की जलाभिषेक करते हुए सुलभ सागर जी महाराज ने कहा कि दाम बिना निर्धन दुखी कृष्णा बस धनवान, कहो न सुख संसार में सब जग देखो छान। स्वर्ण रथ पर संभवनाथ भगवान के ख्वासी बनने व श्रीजी को लेकर स्वर्ण रथ पर बैठने का सौभाग्य सुरेंद्र जैन परिवार लखनऊ को प्राप्त हुआ। सारथी का सौभाग्य किशोर जैन को मिला। कुबेर का सौभाग्य प्रवेश जैन टिकैत नगर को मिला। प्रमुख आरती सचिन जैन आदि को मिला...