कोडरमा, जुलाई 3 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। झुमरीतिलैया श्री दिगंबर जैन समाज के नेतृत्व में श्री दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के 22 तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव भक्ति भाव के साथ बुधवार को मनाया गया। गौरतलब है कि नेमिनाथ भगवान का निर्वाण गुजरात जूनागढ़ के गिरनार पर्वत से आज से कई हजार वर्ष पूर्व आज आषाढ़ सुदी सप्तमी के दिन हुआ था। तब से जैन समाज के लोग पूरे विश्व में बहुत ही भक्ति भाव के साथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाते हैं। साथ हीं गिरनार पर्वत पर दस हजार सीढ़ी चढ़कर हजारों भक्त निर्वाण लड्डू चढ़ाने पहुंचे है। आज प्रातः परम पूज्य आचार्य श्री108 विवेक सागर जी महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद से देवाधिदेव1008 नेमिनाथ भगवान की बड़ी प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक पवन जैन खड़कपुर और शांतिधारा महावीर प्रसाद इंदु जैन सेठी प...