पटना, अक्टूबर 11 -- जैन धर्म की पहली एनिमेशन फिल्म 'तीर्थंकर का प्रीमियर पटना में होगा। फिल्म की शूटिंग का कुछ भाग पावापुरी, कुंडलपुर, राजगीर और जमुई में हुई है। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी का जन्म और निर्वाण भूमि बिहार है इसलिए इसका पहला प्रीमियर शो पटना में होगा। यह बातें फिल्म के निर्देशक राजेंद्र जैन ने बतायी। कहा कि इस फिल्म के निर्माण के पहले उन्होंने जैन दर्शन का लगभग 10 वर्षों तक अध्ययन किया। जयपुर की तकनीक और बिहार की आध्यात्मिकता के संगम से बनी यह फिल्म भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगी। निर्देशक राजेंद्र जैन ने बताया कि जैन धर्म के 36 प्रमुख तीर्थस्थलों और बिहार-राजस्थान के एक दर्जन से ज्यादा धार्मिक स्थलों का टीम द्वारा अध्ययन किया गया। फिल्म पूरी तरह से शास्त्र सम्मत और ऐतिहासिक र...