पटना, नवम्बर 5 -- जैन धर्मावलंबियों ने बुधवार को पटना के मंदिरों में तीसरे तीर्थंकर भगवान संभवनाथ का जन्म कल्याणक आस्था, भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पटना के मीठापुर, कदमकुआं, मुरादपुर, कमलदह, गुरारा स्थित, दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर सहित सभी दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मौके पर भगवान संभवनाथ का अभिषेक और शांतिधारा की गई और भगवान का अर्घ्य चढ़ाया गया। समाज के एमपी जैन ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जिनेश जैन, कमलदह मंदिर में शांतिधारा पुण्यार्जक चंदा काला और सोनू जैन ने शांतिधारा किया। जैन समाज के एमपी जैन ने बताया कि तृतीय तीर्थंकर थे। इनका जन्म कार्तिक पूर्णिमा को हुआ था। इनके पिता का नाम राजा जितारी था तथा माता का नाम सुसेना देवी था। संभवनाथ ने अपने जीवन के अंत में सभी संबंधित...