नवादा, मई 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सम्प्रति समंतभद्र श्रमण 108 मुनि श्री विशल्य सागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा से नवादा जिला मुख्यालय स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर के श्री 1008 महा सिद्धिकारक श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ महोत्सव के दूसरे दिन चरणबद्ध ढंग से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। सोमवार को प्रातः नवादा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में यंत्राभिषेक व जाप्य अनुष्ठान आयोजित किए गए। पूरे विधि-विधान के साथ मंडप को प्रतिष्ठित किया गया एवं जिनाभिषेक व महा शांति धारा कर विश्व शांति एवं प्राणिमात्र के कल्याण की मंगलकामना की गई। देव, शास्त्र, गुरू की भक्तिमय पूजा-अर्चना के पश्चात दिगम्बर जैन संत 108 श्री विशल्य सागर जी महाराज के परम पावन प्रेरणा व सानिध्य में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान प्रथम पूजन क...