बागपत, दिसम्बर 2 -- दाहा। दिगंबर जैन मंदिर बामनौली में मंगलवार को जैन दीक्षार्थियों का तिलक महोत्सव में मनाया गया। जिसमें हर्षित जैन, संभव जैन, श्रेयश जैन का मंगल गीतों के साथ समाज के लोगों ने तिलक कर संयम जीवन की कामना की। बामनौली गांव के दिगंबर जैन मंदिर में प्रवचन में रोहित मुनि महाराज ने कहा कि तप का मार्ग चुनने से पूर्ण सांसारिक मोह छोड़ना पड़ता है। मुनि का संयम का जीवन में शांति मिलती है। तप और त्याग आसानी से नहीं किया जा सकता है।तिलकोत्सव में दोघट से हर्षित जैन, संभव जैन से रुद्रुपुर उत्तराखंड तथा हरियाणा के श्रेयश जैन दीक्षार्थी को समाज के अध्यक्ष डीके जैन, सुकमाल चंद जैन,अशोक कुमार जैन,घसीटू मल जैन,राजीव जैन, राजेंद्र प्रसाद जैन जिनेंद्र जैन आदि ने तिलक किया। धर्म सभा को श्रीयांश मुनि, रजत मुनि आदि ने भी संबोधित किया। जिसके बाद श्र...