हापुड़, जुलाई 8 -- जैन दिगंबर मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज का सोमवार को हापुड़ में प्रवेश हुआ। जैन भक्त गांव गोयना से मुनिराज के साथ पदयात्रा करते हुए उन्हें लेकर पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मेरठ रोड पहुंचे। यहां जैन भक्तों ने मुनिराज के सानिध्य में शांतिधारा की। जैन दिगंबर मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज जैन मंदिर से मधुबन कालोनी, अलका कालोनी जैन भक्तों के आवास पर होते हुए प्रेम नगर के चातुर्मास निर्धारित स्थल नमोस्तु भवन पर पहुंचे। जैन भक्तों ने अपने अपने घरों पर आरती उतारकर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। नमोस्तु भवन पर जैन भक्तों को प्रवचन देते हुए मुनि नमोस्तु सागर जी महाराज ने कहा कि किसी दिगम्बर मुनि का नगर में आना बसंत आने के समान है। हापुड जैन भक्तो के पुण्य का उदय है कि उन्हें 24 वर्ष बाद किसी मुनि के चातुर्मास का सौभा...