मेरठ, सितम्बर 21 -- दिल्ली रोड चैम्बर ऑफ कामर्स में शनिवार को भारतीय जैन मिलन के तत्वावधान में सम्मेलन का आयोजन किया। सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा जैन तीर्थों के संरक्षण और जैन साधुओं की सुरक्षा को लेकर जैन समाज चिंतित है। जैन तीर्थों पर कब्जे किए जा रहे है। साधु संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यकारिणी सभा और तीर्थंकर पार्श्वनाथ के स्थापना दिवस में बड़ौत, हापुड़, खेकड़ा, सरधना अन्य शहरों से जैन समाज के लोग पहुंचे। कार्यक्रम महावीर प्रार्थना से शुरू होकर अरिहंत जय जय की स्तुति के साथ संपन्न हुआ। तीर्थकर पार्श्वनाथ का 19वां स्थापना दिवस मनाया। पूनम जैन, उमंग जैन, सुनीता जैन, शालिनी जैन, राखी जैन, प्रदीप कुमार जैन,प्रदीप कुमार जैन आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...