भभुआ, जुलाई 26 -- काफी वषार्ें से भगवानपुर थाना परिसर में पड़ी थी मूर्ति, सदन में उठा था सवाल पुरातत्व विभाग के निर्देश पर हुई कार्रवाई, पेड़ की जड़ से बंध गई थी मूर्ति (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में वर्षों से रखी जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी की मूर्ति को शनिवार को पुरातत्व विभाग के निर्देश पर बक्सर के सीताराम उपाध्याय संग्रहालय में सुरक्षित रखने के लिए ले जाया गया। बताया गया है कि वर्ष 1998 से मसही के प्राचीन स्थल की सफाई अभियान के बाद बक्सर संग्रहालय के सहायक संग्रहालय अध्यक्ष शिवकुमार मिश्र द्वारा 3 अप्रैल 2025 को कैमूर डीएम को आवेदन देकर भगवानपुर थाना परिसर में रखी मूर्ति को संग्रहालय में रखवाने का आग्रह किया गया था। बक्सर संग्रहालय के सहायक संग्रहालय अध्यक्ष शिवकुमार मिश्र ने बताया कि इस संबंध में श...